तीन गाँव के सरहदी पत्थर पर दबंग का कब्जा

  नौपेड़वा, जौनपुर। बक्शा विकास खण्ड के गोरियापुर गांव की तीन गांवों से सटी सीमा पर लगे सरहदी पत्थर पर दबंग द्वारा अवैध ढंग से कब्जा कर मकान का निर्माण कर लिया गया है। प्रधान की सूचना के बाद भी प्रशासन उदासीन बना हुआ है। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।
    नौपेड़वा बाजार के पश्चिमी छोर पर ग्रामसभा ब्राह्मïणपुर बरखण्डी, गोरियापुर तथा महमदपुर इंगलिस की सीमा निर्धारित है। तीनों गांवों की सीमा पर सरहदी पत्थर दशकों पूर्व गड़ा है। इसी सरहदी पत्थर के माध्यम से तीनों गांवों के जमीन सम्बन्धी विवादों का निस्तारण राजस्व कर्मियों द्वारा किया जाता है परन्तु इधर राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से महमदपुर इंगलिस गांव निवासी एक दबंग द्वारा सरहदी पत्थर पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया और पत्थर को मिट्टïी से पाटकर उस पर मकान का निर्माण करा लिया गया है। गोरियापुर के प्रधान अमर नाथ यादव द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाने पर दी गई परन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी के यहां प्रार्थना पत्र दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर पत्थर से अतिक्रमण न हटवाया गया तो भविष्य में जमीन सम्बन्धी विवादों के निस्तारण में बहुत दिक्कतें आयेगी और विवादों का हल नहीं निकल पायेगा।


Related

news 1648517369093380430

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item