फायरिंग कर भैंस उठा ले गये बदमाश, पशुपालकों में दहशत

 जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सैदपुर गड़ऊर गांव में बीती रात पिकप सवार बदमाश पशुशाला से 4 पशु खोलकर उठा ले गये जो पशुपालक द्वारा शोर मचाने पर फायरिंग भी किये। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग 1 बजे धर्मनाथ चैहान के पशुशाला में घुसकर कर बदमाश भैंस की रस्सी खोलने लगे कि खटपट की आवाज से स्वामी जाग गया जिसने देखा कि पशुशाला में एक भी जानवर नहीं हैं। इस पर वह टार्च जलाया तो देखा कि 4 लोग उसके पशुओं को कुछ दूर पर खड़ी पिकप के पास ले जा रहे हैं। वह चिल्लाते हुये दौड़ पड़े लेकिन तभी चोरों ने फायरिंग शुरू कर दिया जिससे काफी लोग जाग गये लेकिन सभी सहम भी गये। चोर आनन-फानन में दो भैंस बिना नम्बर की पिकप पर लाद लिये जबकि दो जानवर छुड़ाकर भाग निकले। अपने को घिरता देख चोर भागने लगे जिस पर ग्रामीणों ने पत्थरबाजी किया लेकिन चोर पुनः फायरिंग करते हुये भाग निकले। इसकी सूचना पशु स्वामी ने तत्काल सूचना पुलिस को दिया लेकिन आज सुबह तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। आज सुबह पीडि़त ने लिखित तहरीर दिया लेकिन पुलिस कोई रूचि नहीं दिखायी। वहीं दूसरी ओर लगातार पशुओं की चोरी से पशुपालकों में दहशत फैल गयी है। लोगों के अनुसार एक माह के अन्दर आस-पास के 4 गावों से चोरों ने दर्जनों पशुओं को पार कर दिया है और फायरिंग की यह दूसरी घटना है लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस मौन साधे है।

Related

news 394237345714636213

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item