उत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक ने किया जफराबाद जक्शंन का निरीक्षण
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_64.html
जफराबाद। उत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक ए0के0 पुटिया ने आज जौनपुर जिले के जफराबाद रेलवे जक्शंन का निरीक्षण किया। महाप्रबन्धक ने सर्व पहले प्लेटफार्म नम्बर दो से होकर गुजरने वाली रेल ट्रैक थ्री एवं पावर प्वाइण्ट का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने आर0पी0एफ0 की पुलिस चैकी तथा साफ-सफाई का निरीक्षण किया। उसके े बाद महाप्रबन्धक डीआरएम के साथ रेल ट्रैक का निरीक्षण करने वाले ठेले पर सवार होकर विद्युत कर्षण डिपों पहुॅचकर वहां का निरीक्षण किया । महाप्रबन्धक ए0के0 पुटिया ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि सिटी स्टेशन से उतरेटिया तक डबल रेलवे लाइन का कार्य 2016 के अन्त तक पूर्ण कर लिया जायेगा और रामदासपुर गांव तक पहुॅच मार्ग बनवाने का काम केन्द्र का नहीं बल्कि प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है। यदि स्टेट सरकार अनुमति मांगे तो केन्द्र से स्वीकृति दिलायी जा सकती है। क्षेत्रीय सांसद रामचरित्र निषाद के प्रतिनिधि डा0 विजय चन्द पटेल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सर्वेश सिंह एवं स्थानीय जनता ने महाप्रबन्धक ए0के0 पुटिया को ज्ञापन सौंपकर वाराणसी से लखनऊ एवं कानपुर तक प्रतिदिन चलने वाली वरूणा एक्सप्रेस ट्रेन का जफराबाद रेलवे जक्शंन पर मात्र एक मिनट का ठहराव किये जाने की मांग की। महाप्रबन्धक ने भरोसा दिलाया कि जफराबाद जक्शंन पर वरूणा एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव हेतु आपकी मांग रेलवे मंत्रालय तक पहुॅचाया जायेगा। डा0 विजय चन्द पटेल ने ज्ञापन सौंपने के दौरान महाप्रबन्धक ए0के0 पुटिया से जफराबाद जक्शंन पर वरूणा टेªेन के ठहराव के साथ-साथ सिरकोनी-जलालपुर के बीच स्थित रेलवे की जमीन 815/30 एवं 814/30 पर लिंक रोड बनवाये जाने की मांग की। एक घण्टे तक जफराबाद जक्शंन पर निरीक्षण करने के बाद महाप्रबन्धक ए0के0 पुटिया अपने विशेष सैलून से गन्तव्य स्थल की ओर रवाना हो गये। इस अवसर अपर सीनीयर डी0एन0सी0 अनील कालरा, सीनीयर डी0एन0 थ्री कमलेश कुमार, सीनीयर आर0पी0एफ0 डी0एस0सी0 हेमेन्त कुमार, स्टेशन अधीक्षक एस0के0 सिंह, क्षेत्रीय श्रमायुक्त विजय कुमार, राजवीर श्रम परिवर्तन अधिकारी, आर0पी0एफ0 चैक प्रभारी सी0एस0 मिश्रा, स्टेशन मास्टर संजीव सिंह आदि मौजूद रहे।