खानापट्टी ने सिकरारा को हराकर ट्राफी पर किया कब्जा
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_63.html
जौनपुर। सिकरारा क्षेत्र के खानापट्टी गांव में स्थित जलपरी मैदान में रविवार को खेले गये फाइनल मुकाबले के रोमांचक मैच में अतुल सिंह की शानदार नाबाद पारी की बदौलत खानापट्टी की टीम ने शिवम् एकादश सिकरारा को हराकर विजेता कप 2016 पर कब्जा जमा लिया। इसके पहले टास जीत करके शिवम् एकादश के कप्तान अमरीश ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। खानापट्टी के गेंदबाजो ने निर्धारित 15 ओवरों में शिवम् एकादश को 14.1 ओवर में 70 रनों पर आल आउट कर दिया जिसमें सिर्फ सतीश व अरविन्द चैरसिया ही दहाई का आकड़ा पार कर सके। इधर से अंकित, संदीप व दीपक ने 3-3 विकेट व जिलाजीत यादव ने 1 विकेट लिया। 71 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी खानापट्टी की टीम 5 ओवर में 28 रन के स्कोर पर 5 विकेट गवां दी लेकिन छठें विकट पर अतुल व पवन की साझेदारी ने टीम को 50 रनों के स्कोर को पार कराया। इसी बीच पवन आउट हो गये जिसके बाद आये इरफान के साथ मिलकर अतुल ने 14 ओवरों में जीत दर्ज करा दी। अतुल को मैन आफ दी मैच व दुर्गा दत्त को मैन आफ दी सीरीज चुना गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित करंजाकला ब्लाक प्रमुख बृजेश सिंह व समाजसेवी विनय सिंह ने विजेता एवं उपविजेता टीम को कप सहित अंगवस्त्रम दिया। मैच के अम्पायर दुष्यन्त सिंह व विनय सिंह रहे। संचालन पत्रकार शरद सिंह व आभार ज्ञापन भूपेन्द्र सिंह ने किया। इस अवसर पर इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह, मछलीशहर के उपनिबन्धक राकेश सिंह, ग्राम प्रधान बैजनाथ यादव, सुशील सिंह, चन्द्रसेन सिंह, रतन सिंह, सौरभ सिंह, साहिल सिंह, शिवानन्द सिंह, शनी सिंह, अविनाश सिंह, सचिन सिंह मौजूद रहे।