भदोही : खराब वसूली पर अफसरों भड़के जिलाधिकारी
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_6.html
भदोही । जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु की अध्यक्षता में
राजस्व कार्यो एवं कर-करेत्तर वसूली एवं अभियोजन की बैठक कलेक्ट्रेट
सभागार में आहूत की गयी। वसूली समीक्षा में सबसे खराब वसूली वाले विभागों
के अधिकारियों को हिदायत दी कि माह जनवरी में प्रगति लक्ष्य के सापेक्ष
करने की हिदायद दी। अन्यथा खैर नही होगी।
> इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बेहद खराब वसूली करने वाले वाणिज्य कर,
मनोरंजन कर, पयर्टन विभाग, आबकारी कर, परिवहन कर, खनिज एवं खनिकर्म विभाग
के अधिकारियों को स्पष्टीकरण होने के साथ ही हिदायद देते हुए कहा कि वसूली
प्रगति लक्ष्य के सापेक्ष्य माह जनवरी तक शत् प्रतिशत पूर्ण कराने का
हिदायद दी। और कहा कि वसूली कार्य के प्रति रूचि ले। अन्यथा गम्भीर परिणाम
भुगतने पडे़गे। उन्होने स्टाम्प रजिस्टेªशन समीक्षा के दरम्यान भदोही
रजिस्टार को स्टाम्प वसूली कार्य में वेहद कम होने पर कड़ी नाराजगी जतायी।
और कहा कि रूचि लेकर कार्य करे। उन्होने वनाधिकारी सिचाई नलकूप वाट माप
मण्डी समिति लोक निर्माण, सिचाई विभाग आदि विभागों के आदि के अधिकारियों को
हिदायद दी कि वसूली कार्य में प्रगति लाने के साथ-साथ शत् प्रतिशत इजाफा
लाने का निर्देश दिया। उन्होने राजस्व कार्य में वादी/प्रतिवादी मोबाइल
नम्बर दर्ज करने हेतु समस्त राजस्व पीठासीन अधिकारियों को निर्देश दिया
वादो का मानक से कम होने पर नाराजगी जतायी। और लम्बित पडे वादों का समय
सीमा के भीतर निस्तारण करने का समस्त तहसीलदारो को निर्देश दिया। उन्होने
ए0आर0टी0ओ0 को निर्देश दिया कि अपने विभाग की वसूली के लिए तहसीलों में
वाहन उपलब्ध कराने के साथ विभागीय कर्मचारी भी लगाये। उन्होने घोसिया नई
बाजार, भदोही की वसूली कार्य कम होने पर नाराजगी जताते हुए वसूली कार्य
पूरा करने का निर्देश दिया। सम्बन्धित अधिशासी अधिकारियों को दिया।
> इस अवसर पर ए0डी0एम0 हरी लाल यादव, मुख्य राजस्व लेखाकार वृजनाथ ए0एल0आर0ओ0 राजपति त्रिपाठी, व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे ।
> इस अवसर पर ए0डी0एम0 हरी लाल यादव, मुख्य राजस्व लेखाकार वृजनाथ ए0एल0आर0ओ0 राजपति त्रिपाठी, व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे ।