वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम को लोगों ने सराहा प्रतिभाएँ हुईं सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_58.html
सतहरिया। मुँ0 बादशाहपुर के न्यू शक्ति कालेज आफ आई0टी0 एण्ड मैनेजमेन्ट का वार्षिकोत्सव का जलसा धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ हेरा पैलेस मंे मनाया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत मनमोहक चुनिन्दा गीत, देश भक्ति गीत, कौव्वाली व कलात्मक नृत्य को लोगों ने सराहा। आँचल, ज्योति पाण्डेय, स्नेहा, आकांक्षा, मोनिका, अर्चना सिंह, अनुराग, नेहा, प्रिया, पूजा, रचना, मधु, निधि, सौरभ, जहीर, राहुल, आमिर, सोहेल आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। कामन व स्पोकिंग प्रतियोगिता परीक्षा में विशाल सिंह प्रथम, भव्या द्वितीय डेमो इन्टरब्यू परीक्षा में लक्ष्मी सिंह प्रथम, सावित्री पाल द्वितीय व अंजली त्रिपाठी तृतीय तथा कामन व स्पोकेन परीक्षा में क्रमशः आदित्य गुप्ता व लोकेश तृतीय स्थान प्राप्त किये। मेधावी छात्र-छात्राओं को अतिथियों ने स्मृति चिन्ह, शील्ड व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षक लाल साहब सिंह तथा अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्रधानाचार्य विनय कुमार गुप्त सहित वक्ताओं ने संस्था के उत्तरोत्तर वृद्धि की कामना करते हुए क्षेत्र के नौनिहालों को होनहार बनाने के लिए संस्था के एम0डी0 राजन सिंह व उनकी पत्नी पूजा सिंह को शिक्षा क्षेत्र में किये गये प्रयास की सराहना किया। कार्यक्रम की शुरुआत राजन सिंह, उनकी पत्नी पूजा सिंह, शेखर आनन्द पाण्डेय, पूर्व प्रधानाचार्य विनय कुमार गुप्त, अनिल तिवारी व सुरेन्द्र पाण्डेय ने दीप प्रज्ज्वलित एवं सरस्वती पूजन करके किया। कलाकारों की तैयारी अदिती सिंह व पवन ने कराया। संचालन दीक्षा व अंजली ने किया। संस्था के एम0डी0 व आयोजक राजन सिंह ने आगन्तुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया। मुख्य रूप से डाॅ0 आर0 पी0 सिंह, प्रधानाचार्य राजबाला सिंह, एम0पी0 चैरसिया, राहुल यादव, चन्द्रशेखर पाण्डेय, अनिल शुक्ला, विमल सिंह, शेखर आनन्द पाण्डेय, अनिल तिवारी, राकेश सिंह, सुरेन्द्र पाण्उेय, रमेश मिश्रा, सत्यदेव सिंह, बृजनाथ त्रिपाठी, रोहिताश, ग्राम प्रधान चन्द्रशेखर तिवारी, बी0डी0सी0 के0 पी0 यादव कुन्दन, सुनील तिवारी आदि थे।