जल है तो कल है विषय पर आरसीपीएल ग्रुप ने किया सेमिनार व मेला
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_55.html
जौनपुर। आरसीपीएल ने सिद्दीकपुर में ‘जल है तो कल है’’ विषय पर सेमिनार और जल संरक्षण से सम्बन्धित उत्पादों का मेला लगाया जिसका शुभारम्भ प्रबन्ध निदेशक सुधांशू गुप्ता द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके व राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस मौके पर मुम्बई से आये पारस ग्रुप के नेशनल मार्केटिंग हेड रवि शिन्दे ने जल संरक्षण के साथ प्रदूषण से मुक्त स्वच्छ पानी की आश्यकता पर बल देते हुये कहा कि अच्छे उत्पादों का प्रयोग करके हम इस लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं। यूरो प्लास्ट के अधिष्ठाता अचल गुप्ता ने सभी के लिये शुद्ध पानी की उपलब्धता को सुनिश्चित कराने की बात को कहा। मेले में प्रमुख रूप से एचआर जानसन (इण्डिया), पेरीवेयर, डेलफ्लो, प्लूगा, पारस ग्रुप, यूरो प्लास्ट, एमको इण्डस्ट्रीज, निराली किचन वेयर, प्रयाग वाथरूम फिटिंग्स, रेजीनोवा आदि कम्पनियों भाग लिया। अन्त में लकी ड्रा के माध्यम से फ्रीज, वाशिंग मशीन, गिफ्ट हैम्पर दिये गये। कार्यक्रम का संचालन सुभाष कुशवाहा व शरद पटेल ने संयुक्त रूप से किया। अन्त में कम्पनी के निदेशक लोकेश कुमार ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।