जनगणना प्रगणक को सूचना अवश्य दें जनपदवासीः एडीएम
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_54.html
जौनपुर। अपर जिलाधिकारी रजनीश चन्द व जिला जनगणना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि जनपद में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) डाटाबेस को अद्यतन करने का कार्य एवं उसमें प्रत्येक व्यक्ति का आधार नम्बर व परिवार का राशन कार्ड संख्या दर्ज कराने का कार्य जनगणना प्रगणकों द्वारा घर-घर जाकर किया जा रहा है। उस क्षेत्र में रहने आये नये परिवार/नये सदस्यों को भी शामिल करने हेतु जनगणना प्रगणकों द्वारा नये (एनपीआर) फार्म भी भरे जायेंगे। उन्होंने जनपदवासियों से अपील किया कि समस्त सूचनाएं जनगणना प्रगणक को घर जाने पर अवश्य दें, ताकि राष्ट्रीय महत्व का यह कार्य 15 जनवरी तक पूर्ण किया जा सके। यह भी बताया गया कि अपर जिलाधिकारी का डाटा बेस जनगणना प्रगणक बृजेश कुमार पटेल द्वारा किया गया।