रोडवेज बस पलटने से महिला सहित चार लोग घायल

सतहरिया। मुँगरा बादशाहपुर के पुरऊपुर व बुढि़या का इनारा के बीच पाण्डेयपुर प्रा0 स्कूल के पास रोडवेज बस पलटने से उसमें सवार महिला सहित चार लोग घायल हो गये। जानकारी के अनुसार प्रयाग डिपो इलाहाबाद की बस जो इलाहाबाद से बदलापुर के लिए चलती है वह सुबह इलाहाबाद से बदलापुर के लिए जा रही थी जो उक्त स्थान पर अनियंत्रित होकर पलटकर खाई में जा गिरी। इस घटना में प्रेमा देवी 50 वर्ष, राममूर्ति 50वर्ष निवासी प्रतापगढ़ अरविन्द यादव 25 वर्ष तथा फूलचन्द्र यादव 50 वर्ष घायल हो गये। मौके पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को उपचार हेतु पी0एच0सी0 मुँगरा बादशाहपुर ले आयी। रोडवेज बस का नम्बर यू0पी062- ए0टी03498 थी।

Related

news 6698956093827115596

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item