श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ के साथ श्रीमद् भागवत हरिकथा का समापन

जौनपुर। दिसम्बर से 5 जनवरी तक नौ द्विवसीय श्रीमद् भागवत हरिकथा के विश्राम पर आयोजित श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ आज प्रातः सिपाह स्थित मीनाक्षी उपवन परिसर में जनसंत योगी देवनाथ जी महराज ने हजारों शिष्यों को दीक्षा प्रदान किया। इससे पूर्व हरिकथा के मुख्य यजमान राकेश कुमार श्रीवास्तव धर्मपत्नी किरन श्रीवास्तव ने आचार्य पं0डा0ॅ रजनीकान्त द्विवेदी के निर्देशन में वेदी पूजन,पुराण पूजन तथा ब्यास पीठ पर जनसंत योगी देवनाथ जी महराज का पूजन कर श्रीलक्ष्मी नारायण यज्ञ में देवताओं को आहूति प्रदान की। यज्ञ की पूणांहुति श्री देवनाथ जी महराज ने की। पूजन में आचार्य पं0 डाॅ0 रजनीकान्त द्विवेदी के निर्देशन में पं0 आनन्द तिवारी, पं0 अवनीश शास्त्री, पं0 निशाकान्त द्विवेदी, आचार्य प्रभाकर पं0 राजेश्वर दत्त आदि ने पूजन व यज्ञ कार्य को सम्पादित कराया। हवन के उपरान्त आरती, प्रसाद वितरण  तथा विशाल भण्डारे का आयोजन मुख्य यजमान राकेश कुमार श्रीवास्तव किरन श्रीवास्तव की ओर से किया गया। कार्यक्रम में गुरू पुत्री अपर्णा देवनाथ, आंशिक देवनाथ, रवि देवनाथ, के0एन0सिंह,श्याम मोहन अग्रवाल, ओम श्रीवास्तव, गीतांजलि के अध्यक्ष गौतम सोनी, पं0 राजाराम त्रिपाठी, नीरज शाह, जवाहरलाल मौर्य, नन्द गोपाल, अशोक गुप्ता, पद्मा गुप्ता, डा0 अरूण त्रिपाठी,डा0 सुरेन्द्रनाथ श्रीवास्तव, प्रेम गाढ़ा, डा0 अजय सिंह, विजय प्रताप सिंह,राधामोहन शंकर सहित सैकड़ों महिला पुरूष भक्तगणों ने हवन कुण्ड में आहुति देकर पुण्य कमाया। उक्त जानकारी श्रीनाथ योग प्रचार समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव ने दी है।

Related

news 1890015512827454361

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item