अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद को दी गयी श्रद्धांजलि
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_48.html
सतहरिया। पवांरा में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद का 110वां जन्म दिन मनाया गया। हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी एवं लक्ष्मीबाई ब्रिगेड के कैडरों, स्कूली बच्चों व क्षेत्र के प्रबुद्धजनों ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करके याद किया। दो मिनट मौन रखकर तथा मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। स्कूल के नन्हें-मुन्नों तथा शिक्षकों ने गीत के माध्यम से उनके जीवन वृत्तान्त व कृत्यों को प्रस्तुत कर दिलों में देश भक्ति का भाव पैदा कर दिया।
ब्रिगेड की अध्यक्ष मंजीत कौर ने कहा कि आज के दिन 1906 में उन्नाव जिले के बदरका गाँव मं पं0 सीताराम के घर जन्म हुआ था। माता जगरानी की गोद में पैदा हुआ वह लाल बचपन में ही ब्रिटिश हुकूमत के लिए खतरा बन गया था। 14 वर्ष की उम्र में 14 कोड़े की सजा सहन देख अंग्रेजी सरकार घबरा गयी। आगे रहा कि अंग्रेजों के हाथों से न मरने का संकल्प ऐल्फ्रेड पार्क इलाहाबाद में अपने पिस्तौल से अपनी कनपट्टी में गोली मारकर पूरा किया। उस अमर शहीद के आदर्श को जीवन में उतारना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम प्रधानाध्यापक विजय कनौजिया की अध्यक्षता तथा संचालन डाॅ0 धरम सिंह ने किया। मुख्य रूप से संजय चैरसिया, अशोक मौर्या, अल्का पटेल, नीती मिश्रा अनिरुद्ध पाल, सारिके मेक्ंबर, मैनेजर पाण्डेय, डाॅ0 आर0 के0 मौर्य, छेदी लाल जायसवाल अनिरुद्ध सिंह, फतेह सिंह, दर्शन सिंह, सुनील, डाॅ0 के0 डी0, नसीम, भोला व अजय आदि थे।
ब्रिगेड की अध्यक्ष मंजीत कौर ने कहा कि आज के दिन 1906 में उन्नाव जिले के बदरका गाँव मं पं0 सीताराम के घर जन्म हुआ था। माता जगरानी की गोद में पैदा हुआ वह लाल बचपन में ही ब्रिटिश हुकूमत के लिए खतरा बन गया था। 14 वर्ष की उम्र में 14 कोड़े की सजा सहन देख अंग्रेजी सरकार घबरा गयी। आगे रहा कि अंग्रेजों के हाथों से न मरने का संकल्प ऐल्फ्रेड पार्क इलाहाबाद में अपने पिस्तौल से अपनी कनपट्टी में गोली मारकर पूरा किया। उस अमर शहीद के आदर्श को जीवन में उतारना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम प्रधानाध्यापक विजय कनौजिया की अध्यक्षता तथा संचालन डाॅ0 धरम सिंह ने किया। मुख्य रूप से संजय चैरसिया, अशोक मौर्या, अल्का पटेल, नीती मिश्रा अनिरुद्ध पाल, सारिके मेक्ंबर, मैनेजर पाण्डेय, डाॅ0 आर0 के0 मौर्य, छेदी लाल जायसवाल अनिरुद्ध सिंह, फतेह सिंह, दर्शन सिंह, सुनील, डाॅ0 के0 डी0, नसीम, भोला व अजय आदि थे।