जेई के गैरजिम्मेदार बातों से असंतुष्ट उपभोक्ताओं ने जमकर मचाया हंगामा

 बरसठी। रामपुर विघुत उपकेन्द्र पर शाम 6.30 बजे आधा दर्जन उपभोक्ताओं ने जेई के गैरजिम्मेदार बातों से असंतुष्ट होकर जमकर हंगामा मचाया। हंगामे की सूचना पाकर पहुचे फ्रेंचाईजी रामपुर के ठेकेदार के  समझाने और टूटे तार को तुरन्त जोड़ने के आश्वासन पर ग्रमीण वापस गये।
बुधवार की शाम 5.30 बजे गन्धौना के पास मेन 11 हजार का तार टूट गया जिससे क्षेत्र के जमालापुर, झूनापुर, औरा, संजयनगर समेत आधा दर्जन गांवों की बिजली ठप हो गयी। फोन पर जब जेई से तार को जोड़वाने की बात ग्रामीणों ने कही तो जेई ने कहा कि अभी दावत खाने जाना है तार कल जोड़ा जाएगा आज कोई लाईनमैन खाली नही है। गैर जिम्मेदाराना बात सुनकर क्षेत्र के उपभोक्ता आक्रोशित होकर विमल सिंह के नेतृत्व में दर्जनों उपभोक्ता रामपुर उपकेन्द्र पर शाम 07 बजे पहुचकर हंगामा मचाना शुरु कर दिया। हंगामे को देखकर उपकेन्द्र पर मौजुद जेई रामनारायण यादव भागकर कमरे में चले गये। सूचना पर पहुचे रामपुर फ्रेंचाईजी के ठेकेदार राकेश उपाध्याय ने आक्रोशित उपभोक्ताओं को तुरन्त तार जोड़वाने का आश्वासन दिया तब उपभोक्ता वापस हुए। जेई रामनारायण यादव ने बताया कि लाईनमैन मेरी रात में नही सुनते कल मैने तार को जोड़वाने की बात बतायी। लेकिन उपभोक्ता आज जोड़वाने की जिद किए थे।

Related

news 2122059022579001529

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item