नौजवान छात्र संगठन ने जीते व लड़े प्रत्याशियों को किया सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_44.html
जौनपुर। नौजवान छात्र संगठन ने नगर के टीडीपीजी कालेज एवं राज महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में भागीदारी करने वाले सभी प्रत्याशियों को गुरूवार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। यह सम्मान समारोह नगर के लाइन बाजार में स्थित एक प्रतिष्ठान पर हुआ जहां शिक्षाविद् डा. ब्रजेश यदुवंशी व प्रदेश प्रवक्ता वरूण दूबे ने कहा कि छात्रसंघ राजनीति की प्रथम पाठशाला होती है। इससे युवाओं में सामाजिक कार्य करने की रूचि पैदा होती है। सम्मानित किये जाने वाले छात्रों में राज कालेज छात्रसंघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश कुमार, महामंत्री रमेश मौर्य, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष संदीप शर्मा, छात्रसंघ अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे अमित सिंह, महामंत्री प्रत्याशी रहे सद्दाम हुसैन, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष रोहित मौर्य, पूर्व महामंत्री राजेश मौर्य, अंकुल मौर्य, पूर्व पुस्तकालय मंत्री संदीप मौर्य, पुस्तकालय मंत्री राकेश मौर्य, टीडी कालेज छात्रसंघ के पुस्तकालय मंत्री राजन यादव, उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी बृजेश यादव प्रमुख रहे। समारोह का संचालन जिलाध्यक्ष/पूर्वांचल प्रभारी अनुराग मिश्र व आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापन जिला महासचिव विकास पाण्डेय व अभय मिश्र ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर यज्ञेश चतुर्वेदी, सुरेन्द्र पाल, विट्टू दूबे, विकास पाण्डेय, जय प्रकाश तिवारी, मयंक सिंह मौजूद रहे।