शहीद वीर सपूतो को युवाओ ने कैडिल मार्च निकालकर दिया श्रध्दांजलि
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_38.html
जौनपुर। पठानकोट में आतंकी हमले में शहीद हुए वीर सपूतो को युवाओ ने कैडिल मार्च निकालकर श्रध्दांजलि दिया। सभी युवा नगर के नईगंज मोहल्ले में एकत्रित होकर एक सभा किया उसके बाद कैडिल मार्च निकाला। सभा में शामिल लोगो ने शहीद हुए वीर जवानो की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन रखा। वक्ताओ ने इस घटना पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी को इसका मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए जिससे आगे किसी आतंकवादी सगंठन की हमारी सरहद में घुसने की हिम्मत न हो।