राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने डीएम-एसपी को दी बधाई
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_36.html
जौनपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, जीएन दूबे अध्यक्ष संघर्ष समिति, जिला मंत्री सीबी सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह, चन्द्रशेखर सिंह, ओम प्रकाश, सभाजीत यादव, पारसनाथ यादव, बदरे आलम, जेडी सिंह, देवी प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक राजू बाबू सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी रजनीश चन्द्र, नगर मजिस्टेªट उमाकान्त त्रिपाठी, वरिष्ठ कोषाधिकारी आरके सिंह, जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, उपनिदेशक कृषि अशोक उपाध्याय, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद, सूरज राम पाल को बुकें देकर नव वर्ष की शुभकामना दिया। इस दौरान जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव सहित पूरी टीम को बधाई देते हुये सरकारी कार्यों को प्रमुखता से करने का निर्देश दिया।