दो दिवसीय बैडमिण्टन प्रतियोगिता का हुआ समापन

गौतम व विकास की जोड़ी ने ट्राफी पर किया कब्जा
    जौनपुर। जेसीआई शाहगंज सिटी द्वारा आयोजित दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का खिताब गौतम जायसवाल एवं विकास जायसवाल की जोड़ी ने जीता। साथ ही बेस्ट आफ थ्री फाइनल्स में गौतम-विकास और आदिल-मोहम्मद माज की जोड़ी के बीच कांटे के 3 मैच खेले गये जिसमें से विजेता जोड़ी ने दो मैच जीते। विजेता एवं उपविजेता जोड़ी को समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष जेसी डा. राजकुमार मिश्र एवं विशिष्ट अतिथि सर सैयद अहमद इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य शाहिद नईम ने पुरस्कृत किया। नगर के आजमगढ़ मार्ग पर स्थित जायसवाल विद्या मंदिर में बने कोर्ट पर आयोजित प्रतियोगिता में कुल 8 जोड़ों ने हिस्सा लिया। इसके पहले प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष जेसी लालचन्द यादव एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष जेसी रमेश गुप्ता ने फीता काटकर एवं खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करके किया। दूसरे दिन समाप्त हुये प्रतियोगिता के विजेता जोड़ी को अध्यक्ष जेसी रवीन्द्र दूबे ने बधाई दिया। अन्त में कार्यक्रम संयोजक जेसी अविनाश जायसवाल ने समस्त अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जेएफएम दीपक जायसवाल, जेसी रविकांत, जेसी कृष्णा, जेसी संदीप, जेसी आशीष, जेसी आलोक, जेसी विकास साहू, जेसी सौरभ सेठ, जेसी अनूप, जेसी दिवाकर मिश्रा के अलावा तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related

news 2908721721438052686

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item