बेकार नहीं जाएगी मौलाना बाकिर निम्र की कुर्बानी

 जौनपुर । सऊदी हुकुमत द्वारा वहां के लोकप्रिय शिया धर्म गुरु मौलाना शेख बाकिर निम्र को फांसी दिये जाने के विरोध में सोमवार को यहां के शिया मुसलमानों ने शाही किला गेट पर जोरदार धरना प्रदर्शन कर सऊदी हुकुमत के बादशाह का पुतला फूंका। विरोध प्रदर्शन में हजारों की संख्या में शिया धर्म गुरु व नौजवान के साथ साथ कई प्रमुख अंजुमनों के लोग मौजूद रहे। किला गेट पर आयोजित विरोध जनसभा को सम्बोधित करते हुए शिया जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना महफुजूल हसन खां ने कहा कि आज पूरी दुनिया में आईएसआईएस, अलकायदा जैसे आतंकवादी संगठन बेगुनाहों का खून बहा रहे है और इन सबको मदद करने का काम सऊदी हुकुम करती चली आ रही है। इसका विरोध जब मौलाना शेख बाकिर निम्र ने किया तो उन्हें सऊदी हुकूमत ने मौत की सजा सुनाकर फांसी पर लटका दिया। जिसे इंसानियत की सबसे बड़ी कुर्बानी कही जाएगी। मौलाना सफदर हुसैन जैदी ने कहा कि आज हम सब मिलकर आतंकवाद के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है और इस बात का एलान करते है कि मौलाना बाकिर निम्र की शहादत बेकार नहीं जाएगी। मौलाना निसार खां ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से सऊदी हुकुमत ने मौलाना बाकिर को जल्दबाजी में फांसी पर लटकाया है उससे यह बात साबित हो गयी है कि उसे ये खौफ है कि दुनिया के सामने उसका सच उजागर हो रहा था। आज पूरी दुनिया में सउदी हुकूमत का विरोध हो रहा है। उसे इस बात से समझ लेना चाहिए तो वो दिन दूर नहीं जब यहां कूदरत की सबसे बड़ी तबाही होगी और खुदा इसका बदला जरुर लेगा। सभा को अजादारी कौसिंल के अध्यक्ष हाजी नसीम सहित अन्य लोगों ने सम्बोधित किया। इससे पूर्व नौजवानों ने सऊदी हुकुमत का पुतला फूंककर अपना विरोध जताया और जमकर नारेबाजी की। छह जनवरी को कल्लू इमामबाड़ा से एक विशाल जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी सैय्यद असगर हुसैन जैदी ने और संचालन तनवीर अहमद शास्त्री ने किया। इस मौके पर अहमद अली प्यारे, रुमी, मीसम, मिर्जा रमी, मीजम, रहबर, माजिद हसन, पूर्व सभासद शाहिद मेंहदी, ताहिर, कांग्रेस के जिला महासचिव आजम जैदी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related

news 8969601752413035784

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item