नये योग शिक्षकों को पतंजलि योगपीठ ने दिया प्रमाण पत्र
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_29.html
जौनपुर। योगगुरु स्वामी रामदेव की प्रेरणा से जन-जन तक योग, आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों को पहुंचाकर लोगों को स्वस्थ रखने के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के दिशा निर्देशन में चलाये गये 25 दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में सकुशल प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को प्रमाण पत्र दिया गया। 2 सौ से अधिक नये योग शिक्षकों को योग शिक्षक का प्रमाण पत्र प्रान्तीय प्रभारी सुरेन्द्र योगी द्वारा दिया गया। इसके पहले योग का क्रियात्मक अभ्यास कराते हुये प्रान्तीय प्रभारी ने बताया कि योग ही एक ऐसी साधना है जिसके साथ चिकित्सा पद्धति है तथा उसे अपनाकर प्रत्येक व्यक्ति शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बना सकता है। कुछ विशेष प्रकार के आसनों, व्यायामों और प्राणायामों को जन-जन तक पहुंचाने के लिये नये योग प्रशिक्षकों को प्रेरित किया गया। इस मौके पर पतंजलि योग समिति और भारत स्वाभिमान के समस्त पदाधिकारियों सहित प्रान्तीय युवा प्रभारी आशीष योगी, रामजी योगी, शशिभूषण, संजय जेब्रा, प्रो. वीडी शर्मा, अचल हरिमूर्ति, शम्भूनाथ, रणजीत आर्य, लाल बहादुर, डा. ध्रुवराज, डा. हेमंत, सिकन्दर, रामकुमार, अमित आर्य, चन्द्रसेन, राजेश, रवि प्रकाश, जगदीश, कृष्ण कुमार, कृष्ण मुरारी आर्य, सूबेदार, संजय श्रीवास्तव, ममता भट्ट, अंजुम श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।