कम्युनिस्ट नेता बर्धन के निधन पर वामपंथी दलों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_27.html
जौनपुर। कम्युनिस्ट नेता कामरेड एबी बर्धन को रविवार को वामपंथी दलों की तरफ से भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया गया जहां तमाम लोगों की उपस्थिति रही। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने श्री बर्धन के निधन को भारतीय राजनीति की अपूरणीय क्षति बताया। नगर के लाइन बाजार में स्थित कार्यालय पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कामरेड बर्धन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व का स्मरण किया गया जहां स्वतंत्रता संग्राम, छात्र राजनीति, मजदूर आंदोलन, संसदीय जागरूकता और वामपंथी वैचारिकता से जुड़े उनके जीवन के विभिन्न आयामों का जिक्र किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि न्यूनतम साझा कार्यक्रमों के तहत यूपीए सरकार के कार्यकाल में मनरेगा, शिक्षा का अधिकार कानून, सूचना का अधिकार आदि कार्यक्रमों को सही ढंग से आम जनता के हित में लागू करवाने में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जायेगा। सभा की अध्यक्षता वामपंथी चिंतक इं. प्रलय बहादुर सिंह व संचालन माकपा के जिला मंत्री का. किरन शंकर रघुवंशी व भाकपा के संयुक्त मंत्री का. जय प्रकाश सिंह एडवोकेट ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर का. विजय प्रताप सिंह, ऊदल यादव, अशफाक, वरिष्ठ पत्रकार अरविन्द उपाध्याय, विजय श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, राजेश रावत, अरूण सिंह, पूर्णिमा सिंह, सोमारू राम यादव, कैलाश भूषण के अलावा तमाम वामपंथी लोग मौजूद रहे।