ऐतिहासिक मंदिर से करोड़ों की अष्टधातु मूर्ति चोरी
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_21.html
जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मुरादगंज में स्थित ऐतिहासिक श्रीरामजानकी मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति को चोरों ने पार कर दिया जिसकी जानकारी शनिवार को सुबह तब हुई जब रोज की भांति लोग मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। मंदिर के प्रबंधक नरसिंह बहादुर सिंह के अनुसार 1909 में स्थापित मंदिर में प्रभु श्रीराम चन्द्र जी की 15 किलो एवं लड्डू गोपाल की डेढ़ किलो की अष्टधातु की मूर्ति थी। लोगों के अनुसार अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में मूर्ति की कीमत करोड़ों रूपये में आंकी जा रही है। सूचना देने पर अपर आरक्षी अधीक्षक नगर रामजी सिंह यादव, थानाध्यक्ष लाइन बाजार राजमोहन यादव मयफोर्स मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही डाग स्क्वायड बादल को बुलवाकर जांच-पड़ताल किया गया जिस दौरान खोजी कुत्ता लखनऊ-वााणसी मोड़ तक जाकर रूक गया। इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही हैं।
मीरगंज संवाददाता के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के गोधना तिराहे पर स्थित आभूषण की दुकान से हौंसलाबुलंद चोरों ने 5 लाख रूपये की चोरी कर लिया है। भुक्तभोगी के अनुसार उक्त बाजार में स्थित काशी गोमती ग्रामीण सम्युत ग्रामीण बैंक के नीचे उसकी आभूषण की दुकान है। बीती रात चोरों ने सेंध लगाकर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवर सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की जानकारी आज सुबह दुकान खोलने पर हुई जिसके बाद मामले को लिखित रूप से बता दिया गया है।
मीरगंज संवाददाता के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के गोधना तिराहे पर स्थित आभूषण की दुकान से हौंसलाबुलंद चोरों ने 5 लाख रूपये की चोरी कर लिया है। भुक्तभोगी के अनुसार उक्त बाजार में स्थित काशी गोमती ग्रामीण सम्युत ग्रामीण बैंक के नीचे उसकी आभूषण की दुकान है। बीती रात चोरों ने सेंध लगाकर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवर सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की जानकारी आज सुबह दुकान खोलने पर हुई जिसके बाद मामले को लिखित रूप से बता दिया गया है।