शिक्षा के साथ कम्प्यूटर का ज्ञान का होना अति आवश्यकः किरन श्रीवास्तव

बीएमसी ने 11वें स्थापना दिवस पर प्रतियोगिता के अव्वल बच्चों को किया पुरस्कृत
    जौनपुर। वर्तमान युग आधुनिक के साथ कम्प्यूटर का युग हो गया है। छात्र-छात्राओं के जीवन में जितना शिक्षा की आवश्यकता है, उतनी ही महत्ता कम्प्यूटर का भी है। किसी प्रतियोगिता में हारे प्रतिभागी को उससे जीते प्रतिभागियों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। उक्त बातें टीडी महिला महाविद्यालय के बगल में संचालित ब्रिलिएंट माइण्ड क्लासेज के 11वें स्थापना दिवस एवं पुरस्कार वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुये भाजपा नेत्री/समाजसेविका श्रीमती किरन श्रीवास्तव ने बतौर मुख्य अतिथि कही। इसके पहले मुख्य अतिथि श्रीमती श्रीवास्तव सहित विशिष्ट अतिथि जयशंकर प्रसाद मिश्र, विशाखा सिंह, प्रधानाचार्य वीरेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके बाद शाश्वती पाण्डेय, राज, शिवानी, अस्मिता, सुस्मिता, रागिनी, साधना, गुनगुन, अंकिता, कुन्दन, आकाश, दीपिका, ज्योति सहित अन्य बच्चों ने नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसे लोगों ने खूब सराहा। कार्यक्रम की अगली कड़ी में जनरल नाॅलेज में रेमन प्रथम, अश्वनी द्वितीय, काजल तृतीय आये तो स्काॅलरशिप में डाली प्रथम, नवनीत द्वितीय, कौशल तृतीय आये। साथ ही कुसुम यादव को स्टूडेंट आफ दि ईयर से सम्मानित किया गया। इसी तरह समाजसेविका किरन श्रीवास्तव व समाजसेवी शम्स अब्बास को बीएमसी रत्न, पत्रकार रामजी जायसवाल, सरवर अली, जयशंकर प्रसाद मिश्र को बीएमसी गौरव, विशाखा सिंह, सरोज यादव को बीएमसी गरिमा से नवाजा गया। इसके अलावा अन्य छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सम्पादक रामजी जायसवाल एवं संचालन कृष्णा मिश्रा ने किया। इस अवसर पर नितिन मौर्य, आकाश, सूचित सिंह, गौरव मिश्रा, अवधेश मिश्रा, जुगनू रावत, रेनू पाण्डेय, आफ्शा तरन्नुम, बाबा यादव, अतुल यादव, सीमा मिश्रा सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक, छात्र-छात्राएं, अभिभावक आदि उपस्थित रहे। अन्त में इन्स्टीच्यूट के संचालक महफूज अली सिद्दीकी ने सभी बच्चों को आशीर्वचन के साथ उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये समस्त आगंतुकों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

news 8189684619724138870

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item