मतदान व मतगणना के समय केवल प्रत्याशी व सदस्य ही रहेंगे अंदरः एडीएम

जौनपुर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) रजनीश चन्द ने जिला पंचायत सदस्यों को बताया कि अध्यक्ष जिला पंचायत पद हेतु मतदान 7 जनवरी को पूर्वान्ह 11 से अपरान्ह 3 बजे तक कलेक्टेªट परिसर स्थित जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में होगा। मतदान के उपरान्त मतांे की गणना अपरान्ह 3 बजे से कलेक्टेªट परिसर स्थित जिलाधिकारी के न्यायालय कक्ष में ही निर्धारित समय से होगी। मतदान एवं मतों की गणना के समय कक्ष में केवल अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ही रह सकते हैं। मतदान कक्ष के अन्दर मोबाइल फोन ले जाना वर्जित है। निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों व अध्यक्ष जिला पंचायत के उम्मीदवारों को छोड़कर कलेक्टेªट परिसर में मतदान के समय तक किसी अन्य व्यक्ति को आने की अनुमति नहीं है। साथ ही उन्होंने यह बताया कि प्रेस/मीडिया के लोगों को कलेक्टेªट कैम्पस में आने की अनुमति दी जायेगी। निर्वाचन सम्बन्धी कार्य हेतु निर्दिष्ट भवन के प्रांगण में जुलूस के रूप में कोई प्रवेश नहीं करेगा और न ही कोई व्यक्ति शस्त्र लेकर किसी भी दशा में प्रांगण में आयेगा। सुरक्षा प्राप्त प्रत्याशियों/सदस्यों के सुरक्षाकर्मियों को मतदान कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

Related

politics 3838862497661474241

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item