जौनपुर में कोहरे के चलते कई जगहों पर हुई सड़क दुर्घटना

बस चालक की मौत, दर्जन भर से अधिक लोग हुये घायल
    जौनपुर। ठण्ड के इस मौसम में शनिवार को कोहरे की चादर ने पूरे बादल को ढंक दिया जिसको देखकर लोग यह कहते देखे गये कि इस बार की ठण्डक में कोहरे ने आज अपना रौद्र रूप दिखाया। यही कारण रहा कि जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जबर्दस्त हुई कोहरे की वजह से कई दुर्घटनाएं भी हुईं जिसमें दर्जन भर से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना मिली है।
    खुटहन संवाददाता के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के पिलकिछा-दौलतपुर गांव के समीप शनिवार की सुबह घने कुहरे के चलते इनोवा कार व ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गयी जिसमें कार चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को उपचार हेतु स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उधर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को सड़क के किनारे लगवाकर दुर्घटना के चलते लगे जाम को हटवाया। इसके चलते शाहगंज-इलाहाबाद मार्ग का आवागमन घण्टों बाद शुरू हो गया। बताया गया कि घायल युवक ब्रजेश यादव निवासी खोभरिया थाना खुटहन हैं।
    गौराबादशाहपुर संवाददाता के अनुसार जौनपुर-आजमगढ़ मार्ग पर स्थित केशवपुर के पास आज सुबह घना कुहरे के चलते ट्रक व रोडवेज की आमने-सामने टक्कर हो गयी। इस हादसे में दोनों वाहन के चालक घायल हो गये जबकि बस पर सवार कई यात्रियों को हल्की चोटें आयीं। बताया गया कि यह हादसा तब हुआ जब रोडवेज बस गोरखपुर से जौनपुर आ रही थी। दुर्घटना की जानकारी होने पर जुटे ग्रामीणों ने पुलिस को अवगत कराया जिस पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क के किनारे कावाते हुये घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
    शाहगंज संवाददाता के अनुसार आजमगढ़ से लखनऊ जा रही रोडवेज बस पलट गयी जिसके चलते जहां चालक की मौत हो गयी, वहीं एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हादसा घने कोहरे के चलते हुआ है। यह घटना सरपतहां थाना के खानपुर चोरवा के पास हुआ है जिसकी जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने मृत चालक के शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। इसके साथ ही सभी घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Related

news 4791429720586274512

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item