डीडीएस ने गरीब बच्चों को दिया स्टेशनरी व खिलौना
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_15.html
जौनपुर। डीडीएस वेलफेयर सोसायटी ने ‘उड़ान उम्मीदों की...’ अभियान के तहत गरीबों को कम्बल व उनके बच्चों को खिलौने, स्टेशनरी से सम्बन्धित सामान दिया। इस मौके पर संचालिका आरती सिंह ने कहा कि जहां देश में देशवासी नव वर्ष हर्षोल्लास से मना रहे हैं, वहीं कई ऐसे परिवार हैं जिन्हें इससे कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत उन गरीबों का हरसंभव मदद किया जायेगा। इसके पहले जब संस्था ने चैकियां, मीरपुर, स्टेशन रोड पर स्थित गरीब परिवारांे से मिला तो उनका हाल देखकर सभी सहम उठे। इस ठण्ड भरे मौसम में बच्चे बिना कपड़ों के ही पाये गये। इस पर संस्था के पदाधिकारियों ने उन लोगों को कम्बल, खिलौना और स्टेशनरी आदि दिया। इस अवसर पर विश्व प्रताप, संदीप, अब्दुल्ला, मधु, नेहा, मुस्कान, महरुबा आदि उपस्थित रहे। अंत में उक्त कार्यक्रम के प्रतिनिधित्व कर रहे शिक्षक गुरुपाल सिंह ने सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।