सद्गुणों से युक्त होकर सद्भाव वाला वातावरण बनायें इंसानः राम प्रसाद

 जौनपुर। धरती के किसी भी हिस्से में बसने वाले हर इंसान के लिये प्यार की अहमियत है। अवतारी महापुरूषों, संतों व भक्तों ने यह संदेश दिया है कि इंसान-इंसान से प्यार करना सीख जाय। प्यार की यह भावना प्रभु से नाता जोड़ने से ही उपजेगी। इंसान सद्गुणों से युक्त होकर सद्भाव वाला वातावरण बनायें, क्योंकि यह वर्तमान की आवश्यकता है। उक्त उद्गार 25वां वार्षिक निरंकारी सत्संग समारोह मंे उपस्थित विशाल संत समूह को सम्बोधित करते हुये आजमगढ़ से आये जोनल इंचार्ज राम प्रसाद मिश्र ने व्यक्त किया। यह कार्यक्रम जलालपुर क्षेत्र के इजरी गांव में स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में आयोजित था। इस अवसर पर मुखी बरसाती, संयोजक श्याम लाल साहू, आनन्द जी, स्थानीय मीडिया प्रभारी उदय नारायण जायसवाल, राजेश चैबे, रमेश चन्द्र वैद्य, राम अवतार, रामजी, बाल किशन जायसवाल के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। मंच का संचालन राजेश प्रजापति ने किया।

Related

news 308559335867123480

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item