एक ही रात मे दो घरो मे चोरो ने दिया चोरी की घटना को अंजाम
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_12.html
जलालपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के त्रिलोचन बाजार मे मोड़ के पास वाराणसी जौनपुर लबे रोड पर बुधवार की रात्रि मे चोरो ने दो घरो मे चोरी की घटना को अंजाम देकर नगदी सहित हजारो रुपये मूल्य के सामान पर हाथ साफ कर दिया। बताते है कि मंगल अग्रहरी के घर मे छत के रास्ते से चोरो ने घूस कर घर मे रखा लगभग 12 हजार रुपया नगदी सहित पीतल के परात हन्डा आदि सामान पर हाथ साफ कर दिया वही पड़ोस मे स्थित गोरे अग्रहरी के घर मे भी छत के रास्ते घर मे घूस कर नगदी सहित घर मे रखा बर्तन आदि पर हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना थाने पर दे दी गयी है सूचना पाकर पुलिस जाॅच पड़ताल मे जुट गयी है। चोरी की घटना को लेकर ब्यापारी सहमे हुए है ब्यापार मण्डल अध्यक्ष अनुराग वर्मा ने चोरी की घटना का खुलासा करने तथा बाजार की पुख्ता सुरक्षा ब्यवस्था की मांग की है।