मोदी के जयापुर की तरह अपने गांव का करुँगी विकास : कमला देवी
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_1.html
जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तर्ज पर जिले की एक नवनिर्वाचित महिला प्रधान ने अपने गांव में सफाई अभियान शुरू कर दिया। महिला ग्राम प्रधान ने जब हाथो में झाडू उठाई तो पूरा गांव इस अभियान में जुट गया। देखते ही देखते पूरा गांव चमक उठा। महिला ग्राम प्रधान का दावा है जिस तरह से प्रधानमंत्री द्वारा गोद लिए गांव जयापुर की तरह अपने गांव का विकास करूंगी।
जौनपुर जिले की सिरकोनी ब्लाक के भुवाला पट्टी गांव में हाथो में झाडू लेकर गलियों की सफाई कर रही महिला कोई सफाई कर्मचारी नही बल्की इस गांव की नवनिर्वाचित प्रधान कमला देवी है। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रेरित होकर अपने ग्राम सभा में आज नये वर्ष के मौके पर सफाई अभियान शुरू किया है। कमला ने हाथो में झाडू थामा तो पूरे गांव के युवा और बच्चे इस अभियान में लग गये। कई युवाओ ने झाडू लगाया तो किसी नाली की सफाई किया। ग्राम प्रधान कमला ने कहा कि जब हमारे देश के प्रधानमंत्री झाडू लगा सकते है तो हम क्यो नही लगा सकती है। आज से हम प्रधानमंत्री के द्वारा गोद लिए गांव जयापुर की तरह अपने गांव का विकास करूंगी। अपने गांव को स्वच्छ रखने के साथ साथ घर शौचालय बनवाना हमारी प्राथमिकता होगी। उसके बाद गरीबो को आवास और सरकार द्वारा चलाई जा रही सारी योजनाओ से गांव का विकास करूगीं।
कमला के इस अभियान में गांव के युवा भी बढ़ चढ़कर भागीदारी कर रहे है। महिला ग्राम प्रधान के हौसले को देखकर गांव की बुजुर्गो और गरीबो को अपने अच्छे दिन आने की आशा किरण जाग उठी है। गांव महिलाएं और पुरूषो ने भी पूरे दावे के साथ कहा कि हमारी प्रधान गरीबो मजलूमो के कार्य जरूर करेगी।
जौनपुर जिले की सिरकोनी ब्लाक के भुवाला पट्टी गांव में हाथो में झाडू लेकर गलियों की सफाई कर रही महिला कोई सफाई कर्मचारी नही बल्की इस गांव की नवनिर्वाचित प्रधान कमला देवी है। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रेरित होकर अपने ग्राम सभा में आज नये वर्ष के मौके पर सफाई अभियान शुरू किया है। कमला ने हाथो में झाडू थामा तो पूरे गांव के युवा और बच्चे इस अभियान में लग गये। कई युवाओ ने झाडू लगाया तो किसी नाली की सफाई किया। ग्राम प्रधान कमला ने कहा कि जब हमारे देश के प्रधानमंत्री झाडू लगा सकते है तो हम क्यो नही लगा सकती है। आज से हम प्रधानमंत्री के द्वारा गोद लिए गांव जयापुर की तरह अपने गांव का विकास करूंगी। अपने गांव को स्वच्छ रखने के साथ साथ घर शौचालय बनवाना हमारी प्राथमिकता होगी। उसके बाद गरीबो को आवास और सरकार द्वारा चलाई जा रही सारी योजनाओ से गांव का विकास करूगीं।
कमला के इस अभियान में गांव के युवा भी बढ़ चढ़कर भागीदारी कर रहे है। महिला ग्राम प्रधान के हौसले को देखकर गांव की बुजुर्गो और गरीबो को अपने अच्छे दिन आने की आशा किरण जाग उठी है। गांव महिलाएं और पुरूषो ने भी पूरे दावे के साथ कहा कि हमारी प्रधान गरीबो मजलूमो के कार्य जरूर करेगी।