गरीबों में कम्बल वितरित करना पुनीत कार्यः जगदीश सोनकर

पाण्डेय पुरूषोत्तमपुर में 100 जरूरतमंदों को बांटा गया कम्बल
    जौनपुर। करंजाकला ब्लाक के आदमपुर गांव में रविवार को ग्राम प्रधान आफताब अहमद द्वारा आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में राज्यमंत्री जगदीश सोनकर ने गरीबों में कम्बल वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम आयोजक के कार्यों की सराहना करते हुये सभी संगठनों व स्वयंसेवी संस्थाओं को अपने क्षेत्र के गरीबों को ठण्ड से बचाने हेतु ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की अपील किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री जगदीश सोनकर ने कहा कि ग्राम प्रधान ने जिस तरह से गरीबों में कम्बल वितरित करके इस ठण्ड में मुक्ति दिलाने की पहल की है, वह काबिले तारीफ है। उन्होंने सभी स्वयंसेवी संस्थाओं से आग्रह करते हुये कहा कि वे अपने क्षेत्रों में इस तरह से कार्यक्रम का आयोजन करके गरीबों को कम्बल और रजाई वितरित कर उन्हें ठण्ड से निजात दिलायें। इसके बाद कम्बल वितरण शुरु हुआ जिसमें लगभग सैकड़ों गरीबों में वितरित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सलमान एडवोकेट व संचालन इरफान अहमद ने किया। इस अवसर पर कमाल आजमी, मो. सलमान, महेन्द्र गौतम, शहनवाज अहमद, रिजवान अहमद, शिव पूजन, सूरज, सुभाष गौतम समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे। अंत में कार्यक्रम आयोजक ग्राम प्रधान ने सभी के प्रति आभार जताया।
    इसी तरह क्षेत्र के पाण्डेय पुरूषोत्तमपुर में कार्यक्रम आयोजित करके 100 जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र मौर्य रहे। इस अवसर पर राम बाबू मौर्य, चन्द्रजीत मौर्य, मोखन राम, अजय कुमार, सिया लाल गौतम, देवेन्द्र कुमार, एसआई रामदुलार, जितेन्द्र कुमार, रामराज गौतम, ईद मोहम्मद, विजय कुमार, राम प्रसाद, सुशील कुमार, राज बहादुर, क्षेत्र पंचायत सदस्य गौतम मौर्य, राजेन्द्र मौर्य, ओमकार, जंग बहादुर, लल्लन, विजय कुमार, फूलचन्द्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता धनई राम मौर्य व संचालन दयाराम यादव ने किया।

Related

Samaj 6491621702628928206

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item