राजबहादुर और प्रभावती पाल ने भरा पर्चा ,कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव की बहू ने नही किया नामाकंन
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post.html
जौनपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आज सपा द्वारा घोषित प्रत्याशी राजबहादुर यादव ने तीन सेट में पर्चा दाखिल किया उनके सामने ताल ठोकते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व पूर्व एमएलसी प्रभावती ने निर्दल प्रत्याशी रूप में तीन सेट में नामाकंन पत्र भरा। कैबिनेट मंत्री पारसनाथ की बहू और जेपी यादव ने पर्चा दाखिल नही किया। नामाकंन के बाद पर्चो की जांच जिला निर्वाचन अधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने किया तो सभी पर्चे वैध पाये गये। अब सीधी लड़ाई राजबहादुर और प्रभावती पाल के बीच होगी। दोनो प्रत्याशी उच्च शिक्षित है स्वभाव से दोनो मृदुभाषी और सहज सरल स्वभाव के है। राजबहादुर यादव समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रह चुके है और प्रभावती पाल सन् 2000 से लेकर 2005 तक जिला पंचायत अध्यक्ष पद रहकर कुशलता से कार्य कर चुकी है। उसके बाद प्रभावती जौनपुर की एमएलसी चुनी गयी थी। जिला पंचायत सदस्य चुनाव लड़ने के लिए उन्होने ने एमएलसी पद से इस्तिफा दे दिया है।
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आज सूबह से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ नामाकंन प्रक्रिया कलेक्टेªट कोर्ट में शुरू हुई। एक बजे तक कोई प्रत्याशी पर्चा भरने नही आया एक बजकर 10 मिनट पर समाजवादी पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी राजबहादुर यादव भारी लावलश्कर के साथ नामकंन करने पहुंचे। उनके साथ जिला अध्यक्ष राजनारायण बिन्द पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती यादव विधायक श्रध्दा यादव पूर्व विधायक लालबहादुर यादव जावेद सिद्दीकी सपा नेता दिनेश चैधरी युवा नेता लकी यादव विकाश यादव आरडी चैधरी पूर्व सांसद तुफानी सरोज के प्रतिनिधि पमपम सिंह समेत भारी संख्या में सपा नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।
दो बजकर 25 मिनट पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभावती पाल नामाकंन पत्र दाखिल करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी के कार्यालय में दाखिल होकर तीन सेट में पर्चा दाखिल किया। नामाकंन के बाद सभी पर्चो की जांच हुई जिसमें सभी पर्चे वैध पाये गये।
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आज सूबह से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ नामाकंन प्रक्रिया कलेक्टेªट कोर्ट में शुरू हुई। एक बजे तक कोई प्रत्याशी पर्चा भरने नही आया एक बजकर 10 मिनट पर समाजवादी पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी राजबहादुर यादव भारी लावलश्कर के साथ नामकंन करने पहुंचे। उनके साथ जिला अध्यक्ष राजनारायण बिन्द पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती यादव विधायक श्रध्दा यादव पूर्व विधायक लालबहादुर यादव जावेद सिद्दीकी सपा नेता दिनेश चैधरी युवा नेता लकी यादव विकाश यादव आरडी चैधरी पूर्व सांसद तुफानी सरोज के प्रतिनिधि पमपम सिंह समेत भारी संख्या में सपा नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।
दो बजकर 25 मिनट पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभावती पाल नामाकंन पत्र दाखिल करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी के कार्यालय में दाखिल होकर तीन सेट में पर्चा दाखिल किया। नामाकंन के बाद सभी पर्चो की जांच हुई जिसमें सभी पर्चे वैध पाये गये।