राजबहादुर यादव ने रचा इतिहास, 79 मतो के अंतर से कब्जा किया जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्शी
https://www.shirazehind.com/2016/01/79.html
जौनपुर।जिला पंचायत अध्यक्ष पद के आज सूबह 11 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और भारी गहमा गहमी के बीच मतदान शुरू हुआ। मतदान के निर्धारित समय सीमा 3 बजे तक सभी 83 जिला पंचायत सदस्यो ने मतदान किया। उसके बाद प्रेक्षक डा0 हरिओम और जिला निर्वाचन अधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी के देखरेख वोटो की गिनती शुरू हुई। मतगणना में सपा प्रत्याशी राजबहादुर यादव के खाते में 81 मत आया उधर निर्दल प्रत्याशी प्रभावती को मात्र दो वोट मिला। इस तरह से जौनपुर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव का अब तक सबसे बड़ी जीत हुई है। राजबहादुर विजयी घोषित होते ही कार्यकर्ताओ में भारी उत्साह हो गया। उनको माला पहनाने और बधाईयां देने के लिए भारी हुजुम उमड़ पड़ा। कार्यकर्ताओ को रोकने के लिए पुलिस से काफी धक्कामुक्की भी हुआ। राजबहादुर ने जीत का श्रेय जिले की जनता और पार्टी के कार्यकर्ताओ को दिया है। उन्होने दावा किया मै जनता के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।