पुलिस ने किया मूर्ति चोर गिरोह का पर्दाफास, 50 लाख रूपये की मूर्ति बरामद


जौनपुर। पुलिस ने अष्टधातु मूर्ति चोर गिरोह का पर्दाफास करने हुए पांच चोरो को गिरफ्तार करने का दवा पेश किया है। पुलिस ने इन चोरो के पास एक भगवान राम मूर्ति भी बरामद किया है। इस मूर्ति की कीमत करीब 50 लाख रूपये बतायी जा रही है। पुलिस के अनुसार यह मूर्ति लाईनबाजार थाना क्षेत्र के  मुरादगंज गांव में स्थित एक मंदिर से बीते दो जनवरी को चोरी हुई थी।
जौनपुर पुलिस के चंगुल में फसे इन पांच लोगो के ऊपर आरोप है कि ये लोग  गिरोह बंद होकर  जौनपुर समेत आसपास के जनपदो के मंदिरो में स्थापित  अष्टधातु की मूर्ति चुराकर मूर्ति तस्करो के हाथ बचने का काम करते  है। बीते दो जनवरी को लाईनबाजार थाना क्षेत्र  मुरादगंज गांव में स्थित एक मंदिर से भगवान राम की मूर्ति को इन लोगो ने ताला तोड़कर  उठा ले गये थे। इस मामले की जांच में जुटी पुलिस टीम को सूचना मिला कि चोर मूर्ति को बेचने के लिए  वाराणसी जाने वाले है। सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मातापुर रेलवे क्रासिंग के पास घेराबंदी करके इन  पांचो लोगो को हिरासत में लेकर उनकी तलासी लिया। तलासी में एक बैग में रखा राम की मूर्ति बरामद किया।
आरोपी चोरो ने पुलिस की स्क्रप्ट पर अपनी मुहर लगाते हुए पूरी चोरी  की घटना को  तफसील पत्रकारो को बताया।



Related

news 2222960694554420455

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item