346 छात्र-छात्राओं को दिया गया ड्रेस
https://www.shirazehind.com/2016/01/346.html
जौनपुर। गजराज सिंह इण्टर कालेज के प्रांगण में शुक्रवार को एक सादा समारोह आयोजित करके कक्षा 6, 7 व 8 के छात्र-छात्राओं को डेªस वितरित किया गया। इस दौरान 346 छात्र-छात्राओं को प्रबन्धक संजय सिंह द्वारा डेªस दिया गया जिसके पहले उपस्थित लोगों ने श्री सिंह को पुष्प भेंट करके स्वागत किया। इस अवसर पर प्रवीण सिंह, विकास सिंह, फुरसत राम, राम आसरे यादव के अलावा तमाम सम्बन्धित लोग मौजूद रहे। अन्त में प्रधानाचार्य रमेश सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार जताया।