24 जनवरी को लगेगा मेगा लोक अदालत
https://www.shirazehind.com/2016/01/24-2016.html
जौनपुर। सिविल जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने
बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा
प्राधिकरण जौनपुर के तत्वावधान में 24 जनवरी 2016 को समय 10 बजे से
दीवानी न्यायालय में मेगा लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है इस मेगा लोक
अदालत में पूर्व की भांति दीवानीए फौजदारीए राजस्वए चकबन्दी
एम0ए0सी0पी0वैवाहिक आदि सभी प्रकार के वादों का निस्तारण सुलह समझौते के
आधार पर किया जायेगा। वादकारियों एवं अधिवक्ताओं से अपील है कि अपने.अपने
लम्बित वादों का निस्तारण 24 जनवरी 2016 का आहूत मेगा लोग अदालत के माध्यम
से करावें तथा इस अवसर का लाभ उठायें।
राज्य विधिक सेवा
प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर के तत्वावधान
में निम्न तिथियों के मुताविक राष्ट्रीय मासिक लोक अदालतों का आयोजन किया
जाना है। जो 13 फरवरी 2016 को बैक मामलेंए धारा 138 एनण्आई0एैक्ट के
अतिरिक्त अन्य सभी मामलेंए 12 मार्च 2016 को राजस्व एवं सिविल वादों के
अतिरिक्त अन्य सभी मामलेए 9 अप्रैल 2016 श्रम एवं पारिवारिक व अन्य मामलेए
14 मई 2016 मोटर दुर्घटना प्रतिकरयाचिकाएं एवं बीमा दावें के प्रकरण एवं
अन्य मामलेए 9 जुलाई 2016 विद्युतए जलए टेलीफोनए जनोपयोगी विवाद व अन्य
मामलेए 13 अगस्त 2016 बैक मामलेए 138 एन0आई0एक्ट रिकवरी सूट व अन्य मामलेए
10 सितम्बर 2016 आपराधिक शमनीय वाद एवं अन्य मामलेए 7 अक्टूबर 2016
यातायातए लघु आपराधिक प्रकरण नगर पालिका विवाद एवं अन्य मामले के लिए आयोजन
किया जाना है।