कलाकार विजय ने सरई से बनाया संस्थाओं का माॅडल, सिर्फ 15 दिनों में तैयार हुआ मुँगरा माॅडल
https://www.shirazehind.com/2016/01/15.html
सतहरिया। मुँगराबादशाहपुर के मोहल्ला कटरा के निवासी विजय कुमार ऊमरवैश्य ने सूप में प्रयुक्त होने वाले सरई से विभिन्न प्रमुख स्थानों व संस्थाओं तथा प्राचीन इमारतों का माॅडल तैयार कर लोगों को हैरत में डाल दिया। इन दिनों कला कला में निपुण कलाकार ने रोडवेज डिपो, नगर पालिका परिषद, कृषि मण्डी समिति, रेलवे स्टेशन, सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र सीडा व आदर्श लाज आदि का माॅडल 15 दिनों में बनाकर अपने हुनर को दिखाया है।
विजय कुमार ऊमरवैश्य का कहना है कि वर्ष 10 वर्ष की अवस्था से ही कला के चित्रांकन कार्य में लगा हुआ है। कलाकार की तमन्ना है कि कला के क्षेत्र में दूर-दराज में मुँगरा बादशाहपुर का नाम रोशन हो। पूर्व में उन्होंने हाईकोर्ट का माॅडल सीएम, विधान सभा का माॅडल विधायक सीमा द्विवेदी आदि जनप्रतिनिधियों को भेंट कर चुके हैं।
विजय कुमार ऊमरवैश्य का कहना है कि वर्ष 10 वर्ष की अवस्था से ही कला के चित्रांकन कार्य में लगा हुआ है। कलाकार की तमन्ना है कि कला के क्षेत्र में दूर-दराज में मुँगरा बादशाहपुर का नाम रोशन हो। पूर्व में उन्होंने हाईकोर्ट का माॅडल सीएम, विधान सभा का माॅडल विधायक सीमा द्विवेदी आदि जनप्रतिनिधियों को भेंट कर चुके हैं।