जौनपुर। नसीर अहमद अध्यक्ष क्रय समिति/अपर जिला जज ने बताया कि दीवानी न्यायालय के लिये 97 बैटरियों के विक्रय हेतु मान्यता प्राप्त फर्म द्वारा मुहरबन्द लिफाफे 13 जनवरी तक केन्द्रीय नजारत अनुभाग में 5 हजार रूपये की नगद धनराशि प्रतिभूति जमा किये जायेंगे। उसी दिन 4 बजे लिफाफे खोले जायेंगे।