चली विकास की जेसीबी मशीन, पुलिस का 100 नम्बर हुआ डेड, टेलीफोन विभाग को लगा करोड़ो का चुना
https://www.shirazehind.com/2016/01/100.html
जौनपुर। नगर में इन सड़को का चैड़ी करण का कार्य तेजी चल रहा है। हर तरफ जेसीबी मशीने बेरहमी से अतिक्रमण के जद आने वाली दुकान मकान को ध्वस्त कर रही है। वही जमीन के अदंर आयी टेलीफोन की केबिलो को काटकर फेक दे रही है। इसी कड़ी में रोडवेज से अनुपम तक की सड़क को चैड़ा किया जा रहा है। दोनो तरफ जेसीबी मशीन पटरियो को उखाडते समय टेलीफोन का तार दर्जनो जगह काट डाला और अनुपम रेस्टोरेंट के सामने स्थित टेलीफोन का तीन पीलर उखाड़ फेका। जिसके कारण पिछले तीन दिनो से एसपी आवास पुलिस का 100 नम्बर समेत अन्य सरकारी टेलीफोन समेत आम जनता का फोन डेड हो गया है। टेलीफोन विभाग के अधिकारियो के अनुसार अब तक पांच करोड़ रूपये से अधिक का नुकसान हो चुका है।