डॉ 0 लालबहादुर सिद्धार्थ ने पेश की मनवीयता की मिशाल, मरीज को छोड़ा एक लाख 20 हजार रूपये

जौनपुर। जिले के एक डाक्टर ने मनवीयता की ऐसी मिशाल पेश किया है जो इस आर्थिक युग  में मुश्किल ही नही नामुमकीन है। इस डाक्टर ने एक निर्धन मरीज की जान बचायी ही साथ में दवा इलाज में खर्च हुए एक लाख बीस हजार रूपये भी माफ कर दिया । डाक्टर की इस दिलेरी ने उन डाक्टरो को सोचने पर मजबूर कर दिया है जो वेगैर पैसे के मरीजो का इलाज करना तो दूर की बात हाथ तक नही लगाते।
जौनपुर जिले के केराकत कस्बा का निवासी इमरान नामक एक युवक के पेट में दर्द की शिकायत करीब माह पूर्व आयी उसकी पत्नी  ने उसे पहले स्थानीय सरकारी अस्पताल ले गयी। वहां के डाक्टरो ने हालत गम्भीर देखते हुए जौनपुर जिला चिकित्सालय रेफर कर  दिया। यहां पर डाक्टरो ने करीब 15 दिन तक इलाज करने के बाद उसके परिजनो को बताया कि इमरान की आत फट गयी है। इसका आपरेशन करना पड़ेगा। पैसे का इतजाम करो । इमरान बहुत ही गरीब था पैसे का इंतजाम नही हुआ तो डाक्टर ने वाराणसी रेफर कर दिया। परिवार वाले किसी तरह कुछ पैसे का इंतजाम करके बीएचयू लेकर गये तो वहां भी पैसे के कारण इलाज नही हो सका।मजबूर होकर परिवारवाले उसे लेकर वापस जौनपुर आकर प्राईवेट चिकित्सक डा0 लालबहादुर सिध्दार्थ के पास आये और अपनी पूरी मजबूरी बयां किया। डा0 सिध्दार्थ ने भगवान के सहारे उसका आपरेशन कर दिया। करीब 25 दिन बाद  इमरान पूरी तरह से ठीक हो गया। अब उसे अस्पताल से छुट्टी मिलने का समय आ गया तो उसकी सास नजीबुन गांव जाकर अपनी जमीन गिरवी रखकर पैसे के इंतजाम में लग गयी। नजीबुन ने जिसके यहां अपनी जमीन बंधक रखने गयी तो वह व्यक्ति उसकी मजबूरी का फायदा उठाते हुए बहुत कम पैसा देने को तैयार हुआ। यह बात डाक्टर तक पहुंची तो डाक्टर ने मरीज को वेगैर पैसा लिया अस्पताल  से छुट्टी दे दिया। अब इमरान का परिवार डा0सिध्दार्थ को भगवान के रूप में देखने लगा है।
डा0 लालबहादुर ने बताया कि जिस समय इमरान हमारे पास आया उसकी हालत काफी नाजुक थी।बचने  की काई उम्मीद नही थी लेकिन उसके परिवार के जिद पर मैने आपरेशन कर दिया और उसे बचाने के लिए दवा इलाज में लगने वाले पैसे को अपने पास से देता गया। जब यह पूरी तरह से ठीक होने में कुल एक लाख बीस हजार रूपये लग गया। मरीज की सास पैसे का भुगतान करने के लिए अपनी जमीन गिरवी रखने का मामला मेरे संज्ञान में आया तो मुझे लगा एक तरफ ये लोग पहले से गरीब है अगर जमीन को गिरवी रख दिया तो ये लोग खाने के लिए मोहताज हो जायेगे।




Related

news 2919223501324058608

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item