समय से कार्य न पूर्ण करने वाले ठेकेदारों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी : D.M

 जौनपुर।  जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अधि0अभि0 आर0ई0एस0 कमर अहमद को लोहिया ग्रामों में प्रगति लाने के लिए सभी 35 ठेकेदारों, सहायक अभि0, अवर अभियन्ता के साथ बैठक कराने का निर्देश गतदिवस दिया गया था जिसमें आज सभी ठेकेदारों द्वारा बैठक में भाग न लेने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त किया तथा मुख्य विकास अधिकारी पी.सी. श्रीवास्तव को ग्रामवार एवं ठेकेदारवार कार्य प्रारम्भ करने की समीक्षा करने का निर्देश दिया साथ ही अनुपस्थित ठेकेदारों के विरूद्ध पाबन्द करवाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने उपस्थित ठेकेदारों एवं सहायक अभि0, अवर अभि0 को सभी सड़कों का कार्य गुणवत्तायुक्त 31 जनवरी तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया। समय से कार्य न पूर्ण करने वाले ठेकेदारों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पी.सी.श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी रजनीश चन्द्र भी उपस्थित रहे। 

Related

news 3033428221566985707

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item