टीडी कालेज की तरह राजकालेज का भी छात्रसंघ चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न होगा : D.M

 जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी टीडी कालेज छात्रसंघ की चुनाव की तरह राजकालेज के छात्र संघ का चुनाव सम्पन्न कराने लिए पूरी तैयारी कर  लिया है। उन्होने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराने के लिए मजिस्टेªटो की तैनाती कर दिया है। छात्रसंघ चुनाव दिनांक 26 दिसम्बर को 10 बजे से मतदान एवं 3 बजे से मतगणना सम्पन्न कराने हेतु राज नारायण पाठक खण्ड शिक्षा अधिकारी करंजाकला, संजीव कुमार सिंह ख0 शिक्षा अधिकारी सिकरारा, गुलाब चन्द ख0शिक्षा अधिकारी महराजगंज, बंशीधर पाण्डेय ख0 शिक्षा अधिकारी सुजानगंज, आशीष कुमार पाण्डेय ख0शिक्षा अधिकारी मछलीशहर तथा मंगरू राम खण्ड शिक्षा अधिकारी रामनगर को पर्यवेक्षण अधिकारी तैनात किया गया है।
उपरोक्त के मतगणना के निष्पक्षता एवं पादर्शिता हेतु राजीव कुमार सिंह जिला सेवायोजन अधिकारी को मतगणना पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
उपरोक्त के मतदान एवं मतगणना के पश्चातछात्रों के भीड़-भाड़ के दृष्टिगत तथा चुनाव की संवेदनशीलता के दृष्टिगत शहर जौनपुर के रोडवेज, प्राइवेट बस पड़ाओ, रेलवे स्टेशनों पर शांति व्यवस्था तथा भीड़ के नियंत्रण हेतु मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है जिसमें रेलवे स्टेशन भण्डारी हेतु विनोद कुमार यादव सहा0 अभि0 लघु सिचाई, रोडवेज, जेसीज चौराहा हेतु एम0के0श्रीवास्तव सहा0 अभि0 निर्माण खण्ड जलनिगम, बदलापुर पड़ाव एवं मछलीशहर पड़ाव हेतु नूर आलम सहा0 अभि0 ग्रामींण अभियंत्रण सेवा, शाहगंज पड़ाव हेतु कामता प्रसाद चकबन्दी अधिकारी किर्तापुर तथा सिपाह हेतु सोमेश पाण्डेय चकबन्दी अधिकारी रामनगर भड़सरा को मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है।
उपरोक्त के मतदान एवं मतगणना को सकुशल, निर्विध्न एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु उमाकान्त त्रिपाठी नगर मजिस्ट्रेट एवं श्रीमती रिंकी जायसवाल डिप्टी कलेक्टर को महाविद्यालय के आंतरिक भाग में तैनात किया गया है तथा अतिरिक्त अन्य मजिस्ट्रेट साहित्य निकष सिंह जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, पवन यादव जिला कार्यक्रम अधिकारी, विजय प्रताप सिंह मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी तथा उमाशंकर चकबन्दी अधिकारी रामनगर भड़सरा प्रथम अपर जिला मजिस्ट्रेट /नगर मजिस्ट्रेट के निर्देशन में मतदान एवं मतगणना के दौरान उपस्थित रहकर शांति एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करायेगे। उक्त तैनात मजिस्ट्रेट 26 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे महाविद्यालय में उपस्थित होगे। अपर जिला मजिस्ट्रेट समस्त तैनात मजिस्ट्रेट के प्रभारी होगे।

Related

politics 8177706247177132028

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item