यदि किसी ने लेखपाल भर्ती प्रक्रिया की सुचिता को तार - तार करने की कोशिश किया तो वह जायेगा जेल : D.M
https://www.shirazehind.com/2015/12/dm_19.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने लेखपाल भर्ती लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यार्थियो को भरोषा दिलाया है कि जिस तरह से लिखित पारदर्शिता और सुचिता के साथ सम्पन्न हुई है उसी तरह भर्ती की अगली प्रक्रियो में किसी बिचैलिये, दलाल या छुटभैईया नेताओ के चक्कर न पड़े। यदि कोई उनसे इण्टर व्यू में पास कराने के नाम पर पैसा मांगता है तो वे सीधे मेरे मोबाईल नम्बर 9454417578 पर सम्पर्क करके बता सकता है। सूचना देने वाले का नाम पता भी गुप्त रखा जायेगा।
जिलाधिकारी ने दलालो, बिचैलियो और छुटभाईया नेताओ को भी चेतावनी दिया कि यदि किसी ने इस परीक्षा की पारदर्शिता व सुचिता को तार तार करने की कोशिश किया तो उसकी भी खैर नही होगी वह चाहे जितना भी बड़ा पहुंच वाला ही क्यू न हो। उसके खिलाफ कठोर से कठोर दण्डनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने दलालो, बिचैलियो और छुटभाईया नेताओ को भी चेतावनी दिया कि यदि किसी ने इस परीक्षा की पारदर्शिता व सुचिता को तार तार करने की कोशिश किया तो उसकी भी खैर नही होगी वह चाहे जितना भी बड़ा पहुंच वाला ही क्यू न हो। उसके खिलाफ कठोर से कठोर दण्डनात्मक कार्यवाही की जायेगी।