मीडिया पर बाजार वाद का संकट गहराता जा रहा है
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_995.html
जौनपुर। राजा श्रीकृष्णदत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग द्वारा को “मीडिया पर बाजारवाद का गहराता संकट“ विषय पर एक सेमिनार आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता डाॅ0 दयानन्द उपाध्याय, असि0 प्रो0 पत्रकारिता विभाग, मो0 हसन पी0जी0 कालेज ने अपने सम्बोधन में कहाकि मीडिया पर बाजार वाद का संकट गहराता जा रहा है। मीडिया पूरी तरह से पूंजीपतियों के हाथ में जकडंे हुए है वे जैसा चाहते है मीडिया उसी अनुरूप मीडिया कार्य करती है। जनसरोकार से जुडे मुद्दे की अनदेखी की जा रही है। आर्थिक एवं राजनीति से जुडे लोगो की खबरे प्रसारित एवं प्रकाशित की जा रही है। समाचार एवं विज्ञापन के अनुपात की भी अनदेखी हो रही है। इलेक्ट्रानिक माध्यम भी इससे अछूता नहीं है। पत्रकारिता के आचार संहिता का उल्लंधन करते हुए सनसनीखेज खबरे एवं अश्लील विज्ञापन तथा पार्टी विशेष से जुड़ी नीतियों को तव्वजों देते हैं। खबरों में निष्पक्षता और विज्ञापन में सादगी कही से भी नहीं दिखती। बाजारवाद इस हद तक प्रभावी है कि मीडिया अपनी सभ्यता संास्कृतिक एवं नैतिक मूल्यों को भूलती जा रही है। लोकतंत्र का चैथा स्तम्भ मीडिया अपने कार्यो एवं दायित्वों को सामाजिक परिप्रेक्ष्य में रखकर करना चाहिए। मीडिया टी0आर0पी बढाने के चक्कर में मनमानी खबर प्रसारित करती है। उदाहरण स्वरूप भारत रत्न प्राप्त पूर्व राष्ट्रपति स्व0 डाॅ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम के अन्तिम संस्कार का अल्प समय तक प्रसारण किया जबकि आतंकवादी याकूब मेमन की फांसी को अधिक समय तक प्रसारित किया गया। मीडिया से जुडे लोगो को यह सोचना चाहिए कि हम अपने आने वाली पीढी के लिए कौन सी विचारधारा प्रस्तुत करें। व्याख्यान में छात्र/छात्रओं ने डाॅ. उपाध्याय से प्रश्नोत्तर कर संवाद स्थपित किया।
इस अवसर पर डाॅ0 मनोज वत्स, डाॅ0 श्याम सुन्दर उपाध्याय, डाॅ0 सन्तोष पाण्डेय, डाॅ0 अतुल श्रीवास्तव, डाॅ0 चन्द्राम्बुज कश्यप एवं सुभाष चन्द्र मौर्य भी उपस्थित रहें।
कार्यक्रम के अन्त में आये हुए विभागाध्यक्ष डाॅ0 सुधाकर शुक्ला ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर डाॅ0 मनोज वत्स, डाॅ0 श्याम सुन्दर उपाध्याय, डाॅ0 सन्तोष पाण्डेय, डाॅ0 अतुल श्रीवास्तव, डाॅ0 चन्द्राम्बुज कश्यप एवं सुभाष चन्द्र मौर्य भी उपस्थित रहें।
कार्यक्रम के अन्त में आये हुए विभागाध्यक्ष डाॅ0 सुधाकर शुक्ला ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।