दलगत से उठकर समाज का सम्मान करे और विकास करे : जगदीश सोनकर


बरसठी। क्षेत्र के धरिकापुर गांव में नवनिर्वाचित प्रधानों का स्वागत एवं कम्बल वितरण समारोह सम्पन्न हुआ। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मंत्री जगदीश सोनकर ने कहा कि सभी नवनिर्वाचित ग्रामप्रधानों, सदस्यो, क्षेत्र पंचायत सदस्यों को जीत की हार्दिक बधाई के साथ कहूगां कि गांव सभा का विकास करना प्रधानों का दायित्व है और नागरिकों का सम्मान करना धर्म है।  प्रधान पद का चुनाव जीतना हारना समीकरण के आधार पर होता है। यह न समझे की हम ताकतवर हो गये। बल्कि सभी को समायोजित करके चले। दलगत से उठकर समाज का सम्मान करे और विकास करे।जो हमारे लायक रहेगा वह शासन के माध्यम से सहयोग करुगां। जनता को नौजवानो से आशा है इसलिए इस बार अधिक जीत में नौजवान प्रधान हूए है। उन्होंने कहा कि आज विकास के बल पर ही समाजवादी पार्टी प्रदेश में अपना लोहा मनवा रही है। आज गरीबों की सेवा से लोग भाग रहे है लेकिन इन गरीबों को कम्बल प्रदान कर जो उपकार प्रधान धर्मा देवी ने किया है इस ठंडी में तारीफ योग्य है।
समारोह में 300 गरीबो को मुख्य अतिथि मंत्री जगदीश सोनकर के हाथों कम्बल दिया गया। अध्यक्षता मिलिन्द शुक्ला संचालन लाल बहादुर यादव ने किया।
समारोह में शेषनाथ यादव,कैलाश उपाध्याय, सूर्यमणि यादव, इन्द्रमणि पाल, के के दुबे, अशोक शूक्ल, श्यामजी यादव. विवेक यादव, आदि रहे।

Related

politics 7691229915262300474

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item