धर्मा देवी महाविद्यालय के सुजीत व सिकन्दर ने नाम किया रोशन
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_936.html?m=0
जौनपुर।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय मंे आयोजित दो दिवसीय कुश्ती
प्रतियोगिता में धर्मा देवी महाविद्यालय उटरूकला विकास खण्ड बक्शा के दो
पहलवानों ने अपने-अपने भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करके अपना, परिवार
सहित महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय के प्रबंधक विकास यादव ने
बताया कि उक्त प्रतियोगिता में सुजीत यादव व सिकन्दर सोनकर ने अपना परचम
लहराया है। प्रबन्धक श्री यादव ने बताया कि 59 किलो भार वर्ग में सुजीत
यादव और 57 किलो भार वर्ग में सिकन्दर सोनकर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
है। इन दोनों पहलवानों की इस भारी जीत पर विद्यालय परिवार गर्व महसूस कर
रहा है।