‘वर्तमान भारत में लैंगिक विषमता’ विषय पर गोष्ठी आयोजित

जौनपुर। नगर के राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय के समाज शास्त्र विभाग द्वारा वर्तमान भारत में लैंगिक विषमता विषय पर एक सेमिनार आयोजित हुआ जहां डा. रवीन्द्र तिवारी असिस्टेंट प्रोफेसर मडि़याहंू पीजी कालेज ने बताया कि भारतीय समाज में प्रारम्भिक समय से ही स्त्रियों पर पुरूषों ने प्रभुत्व जमाया है जिससे परिवार व समाज में आज भी उनकी स्थिति निम्न है। सैद्वंातिक रूप से स्त्रियों की स्थिति को आदर्श रूप में प्रस्तुत किया गया है परन्तु व्यवहारिक दृष्टि से उनके साथ भेदभाव, तिरस्कार, अपमान आज भी जारी है। इसी क्रम में डा. अभय प्रताप सिंह ने कहा कि लैंगिक असमानता की एक प्रमुख समस्या स्त्रियों ंका पुरूषों पर आर्थिक निर्भरता है। स्त्री यदि नौकरी या व्यवसाय में भी है तो भी अपनी इच्छा से खर्च नहीं कर सकती। वह पुरूष पर निर्भर रहती है। डा. मनोज वत्स ने कहा कि वर्तमान में भी सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक शैक्षणिक सभी क्षेत्रों में स्त्रियों की स्थिति पुरूषों के समान नहीं है। इस अवसर पर डा. गार्गी त्रिपाठी, डा. ओेम प्रकाश दूबे, डा. अनीता सिंह, डा. माया सिंह, डा. नीता सिंह, डा. संतोष पाण्डेय, डा. चन्द्राम्बुज कश्यप उपस्थित थे।

Related

news 7369213759051847370

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item