बदमाशो ने तमंचे की मुठिया से मार मोबाइल व नगदी छीना
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_915.html
पुलिस को सूचना दी,पुलिस ने मेडिकल कराया
बरसठी। थाना क्षेत्र के पुरेसवा गांव में बदमाशो ने विकलांग
युवक पारस सरोज के सिर पर तमंचे की मुठिया से वार कर उसके पास से मोबाइल व
एक हजार नगद छीन कर फरार हो गये। सूचना पर पहुँची पुलिस मामले की छानबीन कर
रही है। घायल युवक को सीएचसी पर इलाज कराके छोड़ दिया गया। लेकिन पुलिस ने
मुकदमा दर्ज करने के बजाय शुक्रवार को किसी को सुचना दिए बगैर आने को कहा।
जब शूक्रवार को विकलांग पुन: थाने पहुचा तो आरोप है कि पुलिस चुप बैठने की
सलाह देने लगी। परेसान विकलांग ने तब मिडिया को आप बीती बताई।
उक्त गांव का युवक पारस सरोज पुरेसवा त्रिमुहानी से गुरुवार रात 8 बजे घर की तरफ जा रहा था। बाइक सवार दो बदमाश आ गये और उसे रोक लिया। रुकते ही बदमाशो ने उसकी तलाशी लेनी शुरू की तो युवक बदमाशो से भिड़ गया तब तक दूसरे ने तमंचे की मुठिया से सिर पर वार कर दिया इसके बाद उगली में लगाये लोहे के पंच से चेहरे पर कई वार कर दिया।जब वह गिर पड़ा तो दोनों ने उसके जेब से मोबाइल व एक हजार रुपये निकाल कर भाग निकले।इस सम्बन्ध में एसओ नागेन्द्र सिंह ने कहा कि पैसा ले लिए है लेकिन तमंचे से नही मारा गया है। सिपाही जांच के लिए गए है। तब मुकदमा लिखा जाएगा। इस सम्बन्ध में सीओ हितेन्र्द कृष्ण ने बताया कि हमें इस सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं है।
उक्त गांव का युवक पारस सरोज पुरेसवा त्रिमुहानी से गुरुवार रात 8 बजे घर की तरफ जा रहा था। बाइक सवार दो बदमाश आ गये और उसे रोक लिया। रुकते ही बदमाशो ने उसकी तलाशी लेनी शुरू की तो युवक बदमाशो से भिड़ गया तब तक दूसरे ने तमंचे की मुठिया से सिर पर वार कर दिया इसके बाद उगली में लगाये लोहे के पंच से चेहरे पर कई वार कर दिया।जब वह गिर पड़ा तो दोनों ने उसके जेब से मोबाइल व एक हजार रुपये निकाल कर भाग निकले।इस सम्बन्ध में एसओ नागेन्द्र सिंह ने कहा कि पैसा ले लिए है लेकिन तमंचे से नही मारा गया है। सिपाही जांच के लिए गए है। तब मुकदमा लिखा जाएगा। इस सम्बन्ध में सीओ हितेन्र्द कृष्ण ने बताया कि हमें इस सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं है।