टीडी कालेज का इतिहास कलंकित करने का काम किया है राकेश सिंह ने: अनुज विक्रम
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_870.html
जौनपुर। अपनादल युवा मोर्चा की एक आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष अनुज विक्रम सिंह छोटू की अध्यक्षता में लाईनबाजार स्थित कैंप कार्यालय में सम्पन्न हुआ। बैठक में टीडी कालेज छात्रसंघ चुनाव में होने वाली बेईमानी व पक्षपात को लेकर रोष व्यक्त किया गया। इस पूर्ण जिम्मेदारी प्राचार्य टीडी कालेज राकेश को ठहराया गया। अनुज विक्रम ने कहा कि 101 वर्ष के इतिहास को कलंकित करने में पूरा योगदान राकेश सिंह प्राचार्य राकेश सिंह के मनमानी व तानाशाही रवैये का रहा है।
बैठक में राणा विश्व प्रताप कुंवर विक्रम सिंह पलाश अहमद भरत कुमार विकास सिंह समेत कई लोग उपस्थित रहे।
बैठक में राणा विश्व प्रताप कुंवर विक्रम सिंह पलाश अहमद भरत कुमार विकास सिंह समेत कई लोग उपस्थित रहे।