उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_856.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में
कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु, सीडा उद्योग बन्धु की बैठक
सम्पन्न हुई। सीडा प्रबन्धक एस.डी. ने एजेंडावार प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी
ने सिद्दीकपुर में स्वतन्त्र फीडर स्थापना के लिए 40.51 लाख रू0, नाली,
सड़क निर्माण के लिए 51.22 लाख रू0 का बजट के लिए आयुक्त एवं निदेशक कानपुर
को अनुस्मारक पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया। औद्योगिक आस्थान
जगदीशपट्टी स्वतन्त्र फीडर 27.71 लाख रू0, नाली सड़क निर्माण के लिए 93 लाख
रू0 का पुनः स्मारक पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने
बताया कि उद्यमी संघ अध्यक्ष प्रदीप सिंह द्वारा दिये गये ज्ञापन में
ज्यादातर मॉगों पर कार्यवाही की गयी है शेष बोर्ड स्तर/शासन स्तर से कराये
जाने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुसार आपसब
के सहयोग से सभी समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है साथ ही नववर्ष की
बधाई भी सभी उद्यमियों को दिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी रजनीश चन्द्र,
अधि0अभि0 विद्युत प्रथम ए.के. मिश्र, द्वितीय बी0बी0 सिंह सहित अन्य उद्यमी
एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।