लायंस क्लब के निःशुल्क शिविर से सैकड़ों मरीज लाभान्वित

 जौनपुर। नगर के हिन्दी भवन में लायंस क्लब द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगा जहां 125 लोगों के आंखों की जांच डा. दीपशिखा नेत्र चिकित्सक जिला चिकित्सालय ने किया। जांचोपरांत 16 मरीज मोतियाबिन्द रोगी पाये जिन्हें आपरेशन की सलाह दी गयी। इसी क्रम दंत रोग विशेषज्ञ डा. अमृत टण्डन द्वारा 60 लोगों के दांत व मुख की जांच करते हुये दवा उपलब्ध करायी गयी। साथ ही ऐसे मरीजों को जागरूक किया गया कि वह किसी भी प्रकार के तम्बाकू की सेवन व धूम्रपान न करें। जांच के क्रम में डा. सुधांशू टण्डन ने 78 मरीजों का ब्लड प्रेशर व शूगर की जांच किया। डा. प्रियम्बदा सिंह पूर्व मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका जिला महिला चिकित्सालय द्वारा प्रसूति रोग से ग्रसित 22 महिलाओं की जांच कर स्वास्थ्य परीक्षण किया करते हुये उचित सलाह दिया गया। इस दौरान आये चिकित्सकों का स्वागत संस्थाध्यक्ष ला. संजय श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर लायनेस अध्यक्ष हेमा श्रीवास्तव, नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन, मो. मुस्तफा, आरपी सिंह, मनोज चतुर्वेदी, गोपी चन्द्र साहू, अजय आनन्द, रवि श्रीवास्तव, राधेरमण जायसवाल, अशोक मौर्य, डा. शिवा, मदन गोपाल, डा. एमएम वर्मा, महेन्द्र नाथ सेठ, सुरेश गुप्ता, अमित पाण्डेय, सुभाष सिंह, मेगना रस्तोगी, गीता गुप्ता, उर्मिला सिंह, सोनी जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। ला. अरूण त्रिपाठी के संयोजकत्व में आयोजित कार्यक्रम में आये लागों के प्रति आभार मधु चतुर्वेदी ने ज्ञापित किया।

Related

Samaj 7438595473694889529

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item