स्वच्छता अभियान के माध्यम से लोगों को किया जागरूक
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_811.html
सतहरिया। मुँ0 बादशाहपुर गांव गडि़या नौवाडाड़ी में स्वच्छता अभियान के तहत सफाई कार्यक्रम चलाया गया। समूचे ग्राम सभा की गली-कूचों, विद्यालय तथा सड़कों की साफ-सफाई कर लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया। इसके माध्यम से उन्होंने होने वाली बीमारियों के प्रति लोगों को सचेत किया। टीम में मुख्य रूप से बनवारी लाल गौतम तुलसीराम, अरविन्द कुमार, अरुण कुमार, बड़ेलाल, जितेन्द्र कुमार पटेल, राजेश गौतम
सुनील कुमार पटेल, गोपीनाथ पटेल, अनिल कुमार व बबलू आदि रहे।
सुनील कुमार पटेल, गोपीनाथ पटेल, अनिल कुमार व बबलू आदि रहे।