कई दिनों से लगातार जारी है ठण्ड का कहर, जनजीवन हुआ प्रभावित
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_802.html
जफराबाद (जौनपुर) लगातार कई दिनों से मौसम में हुए परिवर्तन के चलते जनमानस जहां ठहर गया है, वहीं लोगों के खान पान और पहनावें में भी व्यापक पैमाने पर परिवर्तन हो गया है। जाड़े से बचने के लिए लोग दिन के आठ बजे तक आग के इर्द-गिर्द एवं रजाईयों के अन्दर पड़े रहते हैं। ज्ञात हो कि मौसम में परिवर्तन के कारण जहां ठण्ड बढ़ गयी है वहीं बह रही ठण्डी हवाओं के चलते रात्रि के समय लोग घरों में रजाईयों को ओढ़कर सोते नजर आ रहे हैं ठण्ड बढ़ने से लोगों की परेशानियां भी बढ़ गयी है। मौसम के मिजाज बदलते ही लोगों ने अपने पहनावें में परिवर्तन कर लियें है, वहीं बह रही सर्द हवाओं के चलते ठण्ड ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम के करवट लेने से ठण्ड व गलन बढ़ गयी है। मौसम का पारा अचानक लुढ़कने से लोग जहां परेशानियों में घिर गये हैं और कई दिनों से सूरज की चटक धूप के लिए लोग तरस गये है, वहीं शाम ढलते ही आकाश में बादल और तगड़ी सिहरन भरी सर्द हवाओं और कोहरा ने लोगों को हिलाकर रख दिया है। घने कोहरे वाहन चालकों के लिए सबसे बड़ी समस्या बन गयी है। सर्द से बचने के लिए लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है। बाजारों में भी शाम होते ही सन्नाटा पसर जा रहा है। बाजारों में देखा जाय तो सिर्फ चायशालाओं से लेकर मधुशालाओं तक लोग नजर आते